पटना, २४ अगस्त । पुलिस नेएप के जरिए युवती से मिलवाने के नाम पर युवकों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में गिरोह के छह जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पटना कोतवाली थाने की पुलिस गिरोह के तीन अन्य शातिरों तलाश में दबिश दे रही है। यह गिरोह पिछले तीन साल से पटना में सक्रिय था।यह गिरोह एप के जरिये ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था, जो होटल में लड़की से मिलने के बदले रुपये देने को तैयार होते थे। इसके बाद उन्हें पटना जंक्शन के आसपास स्थित होटल में बुलाया जाता था। शातिर होटल में लड़के के साथ पीडि़त का आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे। उस वीडियो का प्रसारित करने की धमकी देकर पीडि़त को ब्लैकमेल कर उगाही करते थे। कोतवाली थाने में कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन सच्चाई बताने की बजाय वे गलत जानकारी दे रहे थे।कुछ दिन पूर्व राजस्थान का एक युवक इस गिरोह के चंगुल में फंस गया और वह 80 हजार रुपये ठगों को दे चुका था। ठग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीत कुमार के नेतृत्व टीम गठित की गई। छानबीन में बाद हकीकत सामने आने के बाद पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटाने लगी।पता चला कि गिरोह के कुछ लोग होटल भव्या रेजेंसी में ठहरे हैं। पुलिस होटल की तलाशी ली, तो वहां एक कमरे से सभी छह शातिरों को गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान नालंदा के इस्लामपुर निवासी अताउल्लाह और इकनाम, जहनाबाद जिले के घोषी निवासी दीपक कुमार और रबी कुमार, गर्दनीबाग निवासी सी अर्जुन कुमार और अरवल निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई थी। कोतवाली थाने में इनके खिलाफ चार मामले में दर्ज हैं।