कोरबा। न्याय दो, रोजगार दो को लेकर युवक कांग्रेस के द्वारा कल रायपुर में प्रर्दशन किया जायेगा। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए युवा कांग्रेसी भी कल रायपुर जायेंगे। जिला ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता जाने की तैयारी कर रहे है। इस तरह शिवम राय, असंगठित मजदूर संघ के जिला सचिव व युवा कांग्रेस के सचिव फिरोज अनंत के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता जाने की तैयारी कर रहे है। अलग-अलग क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है।
*कोरबा। अंतरराज्यीय मार्गों पर चल रही कुछ बसों के परमिट पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।