कोरबा। नए मतदाताओं से मिलने के लिए युवा मोर्चा प्रभारी अब मंडलों में जा रहे हैं। बूथ तक पहुंचकर इनसे जनसंपर्क करते हुए भाजपा के नीतियों के संबंध में बताया जाएगा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी प्रीति स्वर्णकार आज करतला मंडल के फतेगंज के नए मतदाताओं से मुलाकात की। उनके साथ अजय कंवर, त्रिभुवन प्रजापति, पवन मैत्री, कमलेश अनंत भी थे। इसके बाद कुदमुरा, उरगा सहित अन्य मंडलों में जाकर नए मतदाताओं से मुलाकात की जाएगी। यहां पर युवा मोर्चा के धनंजय चौहान, किशन साव, प्रकाश यादव, शुभम हलवाई ने तैयारी शुरू कर दी है। रायगढ़ विधानसभा के प्रभारी उत्तम रंधावा, मस्तूरी विधानसभा के सहप्रभारी किशन केशरवानी, चांपा विधानसभा के सुभाष राठौर व सरगुजा के सहप्रभारी विकास झा द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर नए मतदाताओं से मुलाकात की जाएगी। सभी क्षेत्रों में नए मतदाताओं का सम्मेलन भी होगा।