चरचा कालरी। गत दिवस बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चर्चा आर ओ में संपन्न हुए यूनियन वेरिफिकेशन में भारतीय मजदूर संघ बीएमएस यूनियन को श्रमिकों का जबरदस्त विश्वास मत हासिल हुआ था और सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ भारतीय मजदूर संघ प्रथम स्थान पर पहुंची थी यूनियन वेरिफिकेशन में शेष चारों श्रम संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध किया गया था और जांच कार्यवाही की मांग की गई थी इनका कहना था कि यूनिट के वर्तमान मैन पावर से बढक़र वोट डाले गए हैं चर्चा ईस्ट में 650 मैनपॉवर की जगह 808 लोगों ने वेरिफिकेशन में भाग लिया जो की पूरी तरह गलत है इसके अतिरिक्त श्रमिक नेताओं ने धांधली का भी आरोप लगाया इसके संबंध में कालरी प्रबंधन द्वारा प्रबंधक कार्यालय में समस्त श्रम संघों के साथ बैठक रखी गई थी इस बैठक में प्रबंधन की ओर से जितेंद्र कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा ,हरेंद्र तिवारी कार्मिक प्रबंधक हीरा सिंह कार्मिक प्रबंधक व श्रम संघ प्रतिनिधि एटक यूनियन से रियाज अहमद ,कामेश्वर प्रधान ,राजेंद्र बीएमएस यूनियन से जितेंद्र श्रीवास्तव, सुशील शर्मा ,एच एम एस यूनियन से अशोक निर्मलकर, महेश यादव, विनोद शुक्ला, ज्ञानेंद्र पांडे सीटू यूनियन से बलजिंदर सिंह ,विनोद गुप्ता, भूदेव प्रसाद राजेश बर्मन आदि बैठक में शामिल थे बैठक में सभी पहलुओं की जांच की गई जांच उपरांत किसी प्रकार की हेरा फेरी नहीं पाई गई और समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने पूर्व के यूनियन बेनिफिशियरी के आंकड़ों को यथावत सही माना जांच प्रक्रिया में उपस्थित समस्त श्रमिक नेताओं ने उस पर हस्ताक्षर भी किया भारतीय श्रमिक भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक नेता धर्मेंद्र सिंह एवं जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिक हित हेतु हमारा संगठन प्रतिबद्ध है भारतीय मजदूर संघ की विश्वसनीयता और लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ते जा रही है संघ के प्रति लगे आरोप निराधार पाए गए हैं सभी यूनियन से अनुरोध है कि चर्चा कालरी के श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु मिलजुल कर और भी बेहतर प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि हेलो यूनियन वेरिफिकेशन में चर्चा क्षेत्र में भारतीय मजदूर को संघ को सर्वाधिक 669 विश्वास मत हासिल हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंटक यूनियन से 208 मत ज्यादा हासिल किए थे इसी क्रम में क्षेत्रीय स्तर पर भारतीय मजदूर संघ को 1373 विश्वास मत मिला दूसरे स्थान पर एचएमएस यूनियन को 771 विश्वास मत मिले अर्थात क्षेत्रीय स्तर पर भी बीएमएस यूनियन 302 विश्वास मत से आगे रही क्षेत्रीय स्तर पर एटक यूनियन 783 विश्वास मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रही व चौथे स्थान पर इंटक यूनियन को 724 मत प्राप्त हुए।