
धानी, 0४ मार्च ।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। फरेंदा-धानी मार्ग पर सिकंदराजीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा स्थित पारस नाथ इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्राएं बोलेरो बुक करके महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज धानी में परीक्षा देने जा रही थीं। बोलेरो जैसे ही सिंकदराजीतपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बोलेरो का टायर अचानक फट गया।
बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण दौडक़र मदद को पहुंचे और घायल छात्राओं को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

























