लखनऊ, २९ जुलाई ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा करेंगे। ऐसे में सचिवालय प्रशासन विभाग ने मुहर्रम का अवकाश निरस्त कर दिया है। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है और उन्हें समीक्षा बैठक की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन फूलचन्द्र की ओर इस विभाग से संबंधित सभी अनुभाग व प्रकोष्ठ खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में शनिवार को मुहर्रम का अवकाश नहीं होगा। सभी परिषदीय स्कूल खोले जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन समारोह का स्कूलों में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि इस कार्यक्रम का स्कूलों में विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक सजीव प्रसारण देखें। स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।