खंडवा। मप्र एटीएस द्वारा खंडवा से पकड़े गए आतंकी फैजान शेख की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की करीब एक साल से नजर थी। आतंकी साजिशों में शामिल अब्दुल रकीब कुरैशी के साथ जब वह पकड़ा गया तो बंगाल की एसटीएफ ने प्रारंभिक पूछताछ करके फैजान को छोड़ तो दिया था, लेकिन जांच एजेंसियों ने उससे नजर नहीं हटाई। फैजान जब रकीब से मिलने कोलकाता जेल में गया तो वह जांच एजेंसियों के रडार पर पूरी तरह से आ गया। ऐसे में, एजेंसियों ने उसके गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी शुरू कर दी और इंटरनेट मीडिया पर उसकी पोस्ट व अन्य गतिविधियों से शक यकीन में बदल गया। नतीजतन, एटीएस ने कोई आतंकी घटना या दहशतगर्दी करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब फैजान से जांच एजेंसियां पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगाल रही हैं। इसके लिए उसकी कॉल डिटेल, इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स आदि का ब्योरा जुटा रही हैं।