
जांजगीर। एनसीसी दिवस के अवसर पर टीसीएल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य रमाकांत पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ एम एल पाटले, महेंद्र प्रधान, दीपिका छत्राणि, डॉ सविता पांडे, जिला अस्पताल से पैथोलॉजी की टीम उपस्थित रही। शिविर में कैडेट मयंक राठौड़, रिया शर्मा, मीना धीवर, सीमा रोहिदास,ज्योति कश्यप, डॉ एमआर बंजारे (पूर्व एनसीसी अधिकारी), डॉ पुष्पा सिंह (एसएस अधिकारी) राजकुमारी साहू, डॉ. क्षितिज चौहान द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही नेतृत्व के अन्य विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया। एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत टॉपिक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 कैडेट्स ने सहभागिता निभाई। रंगोली व पेंटिंग में विषय वस्तु रक्तदान था। रंगोली में 20 कैडेट ने भाग लिया, पेंटिंग में 13 कैडेट की सहभागिता रही। सभी कार्यक्रमों का आयोजन डॉ ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी एनसीसी केयर टेकर के नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।