कोरबा। पत्रकार स्व. रमेश पासवान की स्मृति में उनके तृतीय पुण्यतिथि पर कोरबा प्रेस क्लब द्वारा द्वितीय वर्ष प्रेस क्लब के ट्रांसपोर्टनगर स्थित तिलक भवन में 27 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सहभागिता निभाने के लिए उक्त आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संग्रहित रक्त को जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए ब्लड बैंक को प्रदान किया जाएगा।
शिविर में रक्तदान करने वाले प्रेस क्लब के सदस्यों व उनके परिवार या परिचित समेत आमजन को जरूरत के समय में प्राथमिकता के साथ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से अविलंब रक्त प्रदान हो सकेगा।