कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में अधिकारियों और संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें बायोमेट्रिक हाजरी को अनिवार्य कर दिया गया। अब रजिस्टर में हाजरी नही लगाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पूरे देश में हाजरि को लेकर बायोमेट्रिक प्रणाली शुरू हो गई है। अधिकांश स्थानों पर बायोमेट्रिक प्रणाली से ही हाजरी लगाया जा रहा था। कुसमुंडा में रजिस्टर से हाजरि लगाने की प्रथा को रोकथाम लगा दी गई है। अचानक कल अधिकारियों ने संयुक्त सलाह कार समिति की बैठक बुलाई। जिसमें अमिया मिश्रा,राहुल वर्मा, अजीत सिंह, रमेश मिश्रा, ए.के. अंसारी सहित सभी संयुकत सलाह कार समिति के सदस्य मजौद थे। अधिकारियों ने बताया कि उपर से आदेश आया है। कि बायोमेट्रिक हाजरी प्रणाली यहां शुरू किया जाएगा। संयुक्त सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान कर दी है। इस नियम के लागू होने से अब कर्मचारी आकर ही हाजरि लगवाएगें ।