
जांजगीर नैला। रथ यात्रा का पर्व जितना धार्मिक रूप से हिंदू समाज के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही यह पर्व छोटे-छोटे बच्चों के लिए बहुत ही उत्साह का होता है जहां बच्चे विभिन्न आकृति में अपने-अपने अनुसार रथ तैयार कर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना करने के साथ गली-गली में रथ यात्रा निकालते हैं। वहीं बहुत से छोटे बच्चों द्वारा छोटे-छोटे खिलौने के माध्यम से भगवान जगन्नाथ जी की तस्वीर बनाकर लोगों को भेंट करते हैं, इतना ही नहीं बल्कि छोटे से मंदिर बनाकर उनमें भगवान जगन्नाथ जी का फोटो लगाकर तथा हाथ में उठाकर मित्रों के साथ भगवान को घुमाते हैं। जिनके कार्यों से जहां बड़े लोग भावुक होकर उनकी भक्ति को नमन करते हैं तो वहीं छोटे बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से 10, 20 रूपए देकर सहयोग करते हैं। यह महापर्व वास्तव में पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि अब पूरे विश्व में मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में दो सगी छोटी बहनों ने चाय पीने की डिस्पोजल के गिलास पर भगवान जगन्नाथ जी मूर्ति बनाकर एक अपनी भक्ति का अभूतपूर्व कला प्रस्तुत की है। यह कलाकृति जांजगीर निवासी प्रकृति पांडेय एवं अमृता पांडेय के द्वारा बनाया गया है ,जो वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज प्रसाद पांडेय की पोती एवं प्रवीण पांडेय की बेटियां है। दोनों बहने लोटस पब्लिक स्कूल जांजगीर में कक्षा चौथी की छात्रा है जिन्होंने भगवान जगन्नाथ जी की कप से मूर्ति तैयार कर अपनी आस्था प्रकट की है। यह अवसर 7 जुलाई जगन्नाथ स्वामी जी के रथयात्रा महापर्व में देखने मिला। इसी तरह की तैयारी अन्य बच्चों द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की वापसी के दिन के लिए भी किया जा रहा है। ऐसे बच्चों को निश्चित रूप से आगे बढ़ाने के लिए उनके हौसला औफजाई करने की आवश्यकता है ताकि धार्मिक वातावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यक्तिगत सोंच एवं उनके कला बढ़ावा मिल सके।