रायपुर/दिल्ली। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। X पर रमन सिंह ने मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया, दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से आत्मीय भेंट कर उन्हें डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी जी का छायाचित्र भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष की जानकारी साझा कर उन्हें छत्तीसगढ़ आगमन का सादर आमंत्रण दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के साथ प्रदेश से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।