
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा कांग्रेस के पूर्व नेता एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र द्विवेदी ने कांग्रेस छोडक़र अब छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है जो अब जांजगीर-चांपा विधानसभा से जोगी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे उक्ताशय की जानकारी देते हुए रविंद्र द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में कहीं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है जो लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में कार्य कर रहे ऐसे नेताओं को टिकट देने के बजाय भाजपा एवं बसपा से होकर कुछ दिन पहले आए नेता को टिकट दिया गया है । इससे कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है । उन्होंने कहा कि मेरे शुभचिंतकों तथा कार्यकर्ताओं के कहने पर अब छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस पार्टी से वह चुनाव लड़ रहे हैं इसके लिए जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं उनके कार्यकर्ता पूरी तरह से लग गए हैं । रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि मेरा आदर्श स्वर्गीय अजीत जोगी जी रहे हैं जिनके कार्यों से प्रभावित होकर मैं कांग्रेस पार्टी को प्रवेश किया था किंतु वर्तमान कांग्रेस नेताओं में पार्टी के प्रति आदर्श नहीं होने के कारण उनके द्वारा निरंतर कांग्रेस के अच्छे एवं सच्चे नेताओं को की अपेक्षा की जा रही है इससे प्रभावित होकर मैं छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहा हूं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस पार्टी जांजगीर चांपा विधानसभा में अप्रत्याशित मतों से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 10कदम अपने घोषणा पत्र में तय की है जिसे सरकार बनने की स्थिति में शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। जिसका ह हलफनामा शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किया गया है। रविंद्र द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमारी लड़ाई हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि गरीबी, बेरोजगारी एवं किसानों के हितों की के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों से हैं जो अब प्रदेश में छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस की सरकार बनने के साथ शराब की जगह दूध की दुकान खोलने की बातें हमारे घोषणा पत्र में की गई है इसलिए जिसे हम किसी भी हालत में पूरा करेंगे । इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष अनंत के अलावा अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।





















