अकलतरा। छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोइया कल्याण संघ द्वारा चावल के खाली बोरे के सदुपयोग करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्नमाला सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। संघ की जिलाध्यक्ष संतोषी कौशिक ने बताया कि शासन द्वारा स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत प्रतिमाह चावल दिया जाता है।
चावल का उपयोग होने के बाद स्कूलों में चावल के खाली बोरे को जतन करने के साथ बोरे का उपयोग नहीं होने से मध्याह्न भोजन पकाने वाली रसोइयों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चावल के खाली बोरों को मध्याह्न भोजन पकाने वाली समिति को दिया जाए। इससे खाली बोरों का सदुपयोग होने के साथ महिलाएं उपयोग योग्य सामग्री तैयार कर और बिक्री कर स्व-सहायता समिति की महिलाएं रोजगार प्राप्त करने के साथ आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोईया कल्याण संघ के ज्ञापन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने के साथ मामले में पहल करने का आश्वासन दिया है।