रांची। रांची के फेमस जीडी गोयनका स्कूल नामकुम में भारी पुलिस बल की छापामारी से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। इस मामले में भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया। देर रात से ही पुलिस ने इस कार्रवाई की तैयारी पूरी कर रखी थी। स्कूल से 1.14 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी लोग हैरान हैं। रात करीब 12 बजे थाना प्रभारी को सूचना मिली कि सुबह होते ही स्कूल में छापामारी की जाएगी। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया और सुबह तीन बजे रैप के जवान नामकुम थाना पहुंचे। लगभग चार बजे 100 से अधिक जवान स्कूल के पास पहुंच गए और परिसर को चारों ओर से घेर लिया। गार्ड से दरवाजा खुलवाया गया। स्कूल में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया गया। सभी को गेट के बाहर ही रोका गया। करीब छह बजे पुलिस अधिकारी, जिसमें शहर के कई डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल थे, वे सभी स्कूल पहुंचे। ग्रामीण और सिटी एसपी भी कार्रवाई में शामिल हुए। अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय का ताला खुलवाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्कूल के विभिन्न कमरों की तलाशी शुरू की।
तलाशी ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक चली। हालांकि, कोई ठोस सुराग न मिलने पर वाइस प्रिंसिपल के कमरे का ताला भी खुलवाया गया।