
कोरिया बैकुंठपुर। रांची से चिरमिरी चिरमिरि लौट रही यात्री बस का बुधवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया। घटना सवेरे लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 15 द्ग 1141 यात्रियों को लेकर रांची से चिरमिरी जा रही है इसी दौरान सवेरे 5:00 बजे ड्राइवर को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने दुकानों से जा टकराई। बस में सडक़ के दोनों और के दुकानों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर की आवाज सुनकर यात्री भी घबरा गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। वही बस की यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए पटना से राजनगर आ रही बस में चढ़ाया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद लोकल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों को बस के द्वारा क्षतिग्रस्त किया के पी की मांग कर रहे हैं । जिस जगह पर हादसा हुआ उससे कुछ ही दूरी पर नदी पुल स्थित है गनीमत रही की बस आसपास दुर्घटनाग्र सेंट नहीं तो काफी जान माल की हानि होती।