जांजगीर चांपा । जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल झलमला मुख्यमार्ग ओमकार राईसमिल के बदबूदार कचरे से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं जो मुख्य मार्ग के किनारे रहवासियों एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ओंकार राईसमिल के द्वारा लगातार राइसमिल के कचरे को बेतरतीब तरीके से किसी भी जगह लापरवाही से फेंक दिया जा रहा है जिससे आसपास के रहवासी बदबू से परेशान हो रहे है। गौरतलब है कि बनाहिल से झलमला गाँव जाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत रोड बनाया गया है। वही इस सड़क पर ओमकार राइस मिल संचालित है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की इस सड़क मे भारी वाहनों के द्वारा धान का परिवहन किया जाता हैे जिससे सड़क समय से पूर्व खराब होने लगी है । नियमों की अनदेखी कर ओमकार राईसमिल के मालिक द्वारा मे मनमानी करते हुए रोड किनारे राईसमिल से निकला बदबूदार कचरा डाल दिए जाने के कारण लोगों को बदबूदार वातावरण में रहना पड़ रहा है। वही स्थानीय व्यक्तियों के अलावा राहगीरों को इससे सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राईसमिल के कचरे की बदबू से आसपास संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और बच्चे एवं बूढ़े सभी लोग बीमार होने लगे है। वही स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन से बदबूदार कचरे से छुटकारा दिलाकर ओमकार राईसमिल के दोषियों पर कारवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि राइसमिल संचालक द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए कमाया जाता है परंतु आसपास रह रहे लोगों को इससे कभी भी वास्ता नहीं रहा क्योंकि राइस मिल संचालक द्वारा स्थानीय गरीब लोगों की अपेक्षा करते हुए अपने मिल का मनमानी से संचालन किया जा रहा है। जबकि कुछ हिस्सा स्थानीय लोगों के ऊपर खर्च किया जाना चाहिए । राइस मिल के धुएं से एवं राइसमिल के गर्दे से आसपास भूसे की परतें जमने लगती है वहीं लोगों को इससे खुजली होते रहता है इतना ही नहीं बल्कि चिमनी से निकलने वाली धुएं से लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है। एक तरह से देखा जाए तो राइसमिल संचालक द्वारा स्थानीय गरीब लोगों को परेशान रुपए कमा रहे है जो मिल में आवश्यक नियमों का पालन किए बगैर अनवरत रूप से मील चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि राइस मिल मालिक के द्वारा भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देने के कारण आवागमन में भी लोगों को परेशानी होती है। राइसमिल से निकले गंदे कचरे को सड़क किनारे आसपास के मैदान में डाल दिया जाता है जो कि यह पूरी तरह से दृ मानव जीवन पर एक बड़ा संकट उत्पन्न करने वाला कारनामा है जिसे स्थानीय प्रशासन एवं प्रशासन के लोगों को रोकने की जरूरत है। नहीं तो किसी दिन आक्रोशित ग्रामीण जन इसका विरोध करने उक्त राइस मिल के विरुद्ध मे सड़क पर उतर सकते हैं।