बाराद्वार। समीपस्थ ग्राम रिस्दा में पेट्रोल पंप के सामने खेत में अवैध रूप से पाटे गए राखाड़ में एक गाय एक फंस गई ।बाराद्वार के गोसेवकों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गाय को कड़ी मेहनत करके बाहर निकाला।
संयंत्रों से निकले राखड़ को कहीं भी डाल देने का खमियाजा बेजुबान मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन गाय बैल भैंस इस दलदल में फंस रहे हैं।
गहरा दलदल होने के कारण मवेशियों को निकालने के दौरान लोग भी फंस जाते हैं। ऐसे में उन्हें बाहर निकालने काफी परिश्रम करना पड़ा। सुबह से दोपहर तक की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया । लोगों ने इस कार्य के लिए गौ सेवकों की प्रशंसा की।बाराद्वार के गौ सेवक हमेशा गोसेवा के लिए सक्रिय रहते हैं।
किसी भी सदस्य को गौ वंश के वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने, असहाय गो वंश को गौशाला भेजने सहित गौ वंश की तस्करी और उसे काट कर बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए ये सभी युवा हमेशा तत्पर रहते हैं। गर्मी के समय नगर के विभिन्न स्थानों पर इनके द्वारा आपसी सहयोग से पानी टंकी रखकर पेयजल की व्यवस्था भी की जाती है।गाय को निकाले जाने के समय राजशेखर शर्मा, अंशुल अग्रवाल, हेमंत बरेठ,सोनू साहू,श्रेयांक तिवारी, मनीष यादव, विक्रांत राठौर, तुलेश्वर यादव सहित अन्य गौ सेवक उपस्थित थे।
नियम विरुद्ध डाला गया राखड़
विभिन्न संयंत्रों से निकले राखड़ को नियम विरुद्ध पाट दिया गया है। इसके लिए अनुमति आवश्यक है और राखड़ के ऊपर मिट्टी पाटना भी जरूरी है। मगर इस नियम का पालन नहीं किया जाता जिससे मवेशी आए दिन फंस रहे हैं।