
कोरबा। कोरबा जिले के धनरास गांव में मुक्तिधाम पर स्थित स्मारक को नुकसान पहुंचाने की घटना हुई है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया गया कि कटघोरा पुलिस थाना के अंतर्गत धनरास क्षेत्र में इस घटना को ट्रेलर संख्या सीजी-15बीई-2987 के चालक ेने अंजाम दिया। धनरास स्थित एनटीपीसी के ऐश पौंड से फ्लाई ऐश लोड कर चालक गंतव्य के लिए निकला था। देर रात्रि को धनरास गांव की सीमा को क्रास करने के दौरान उसने इस इलाके में कंवर समाज के मुक्तिधाम को नुकसान पहुंचाया। यहां पर स्थानीय लोगों के पूर्वजों का अंतिम संस्कार पिछले वर्षों में किया गया था और मौके पर उनकी याद में मठ बनाए गए थे। ऐसे पांच स्थानों को ट्रेलर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने संज्ञान लेने के साथ वाहन चालक के खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा 279, 297 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया है। प्रकरण में जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी।