
राजगढ़, 0३ जून।
राजस्थान से मध्य प्रदेश के राजगढ़ आ रही बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पलट गई। हादसा दोनों राज्यों की सीमा पर मध्य प्रदेश के पिपलोदी के समीप हुआ। हादसे में 20-25 लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के छीपाबडोद थाने के मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ग्रामीण राजगढ़ के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के कुलामपुरा आ रहे थे। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंची, सडक़ के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुन राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने बचाव शुरू किया।पिपलोदी चौकी को सूचना दी गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को घटनास्थल से अस्पताल लाने के लिए सात एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। यहां से अलग-अलग एंबुलेंस से घायलों व शवों को जिला अस्पताल लाया गया।वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजगढ़ की दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। कैबिनेट में साथी नारायण सिंह पंवार सहित कलेक्टर एवं एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं। हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।”राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। कैबिनेट में साथी श्री @bjpnspbiaora जी सहित कलेक्टर एवं एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। राजगढ़ जिला अस्पताल से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एसडीएम राजगढ़ गुलाब ङ्क्षसह बघेल ने बताया कि घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने राज्यमंत्री नारायण ङ्क्षसह पवार को मौके पर भेजा है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।