
डभरा। फगुरम चौकी के अंतर्गत ग्राम घिवरा खार में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया युवक की गला दबाकर हत्या की आशंका है।जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम घिवरा में लगभग 2 महीने से ग्राम केरीबंधा ( सक्ती) निवासी राजेश्वर गोड़ पिता झाड़ूराम (40) मिस्त्री का काम करता था। वह ग्राम घिवरा से केरीबंधा अपने घर चला गया था फिर अचानक अपने घर से बिना बताए 16 मई को घिवरा आया था। जब वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजन उसे खोजते हुए ग्राम घिवरा पहुंचे तो गांव के खार में युवक का शव मिला और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त थी। ।युवक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है ।युवक के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी एवं टी आई चंद्रहास सिन्हा एवं भूपेंद्र चंद्रा चौकी प्रभारी फगुरम , एएसआई लालाराम खूंटे मौके पर सदलबल पहुंचे । पुलिस के उच्चअधिकारी एएसपी रमा पटेल एवं एसडीओपी चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके का मुआयना किया गया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया।युवक के शव मिलते ही घिवरा सहित आसपास गांव में सनसनी फैल गई।पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।