जयपुर, 0९ अगस्त।
एनआईए की टीम ने राजस्थान के तीन जिलों में 13 से ज्यादा ठिकानों पर शुक्रवार को गैंग्स्टर लारेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरु की जो देर शाम तक जारी रही।यह छापेमारी अवैध हथियारों की आपूर्ति, आतंकी गतिविधियों एवं विदेशों से जुड़े हवाला के नेटवर्क के संबंध में की गई है। श्रीगंगानगर की जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि जिले के 11 ठिकानों पर एनआइए की छापेमारी हुई है।जेल में बंद एक आरोपित साहिल के घर छापेमारी कर उसके स्वजन से पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार बदमाश देवेंद्र, सुभाष एवं सतनाम के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। तीनों को दो महीने पहले गिरफ्तार किया या था। तीनों से एक विदेशी पिस्टल, चार विदेशी पिस्टल, 330 ग्राम हेरोइन और अन्य हथियार एवं नकदी बरामद की गई थी। बदमाश सत्यनारायण मेघवाल के ठिकानों पर छापेमारी कर उसके स्वजन एवं साथियों से पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ और दौसा जिले में भी लारेंस गैंग से जुड़े शिवम की तलाश में छापेमारी की गई। शिवम के पिता से भी टीम ने पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की जांच में सामने आया कि पंजाब और हरियाणा के कई बदमाश राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में छिप रहे हैं। इनमें अधिकांश लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। हास्य कलाकार कपिल शर्मा को धमकाने वाला लारेंस गैंग का सदस्य हैरी बॉक्सर राजस्थान का निवासी है। उसका असली नाम हरिचंद्र है। अपराध की दुनिया में शामिल होने से पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग सिखाता था। हैरी पर कई जिलों में लूट एवं हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। वह 2022 से फरार है। मालूम हो कि कपिल पर फायरिंग को लेकर जारी आडियो में हैरी ने कहा था कि मैं हरी बाक्सर हूं, लारेंस गैंग से।कपिल पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई, क्योंकि उसने अपने शो के उद्धाटन पर सलमान खान को बुलाया था। अब हम किसी निर्माता, निर्देशक या कलाकार को धमकी नहीं देंगे बल्कि सीधी गोलियां छाती में चलेगी।
——————-