राजस्थान: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने OBC वर्ग से आने वाले राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को दी प्रदेशाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी है.वह सीपी जोशी की जगह लेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल ने राठौड़ को बधाई दी.इसके अलावा राजस्थान में भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. गुरुवार को देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष (Rajasthan New BJP President) के नाम का ऐलान कर दिया. मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सीपी जोशी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद नए नाम का ऐलान हुआ है. राजस्थान में नए अध्यक्ष के नाम के साथ भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति हुई है. डा. राधा मोहन दास अग्रवाह को राजस्थान का प्रभारी व विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. मूल रूप से पाली के रहने वाले मदन राठौड़ का जन्म 2 जुलाई 1954 को पाली के रायपुर में हुआ था. 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक सुमेरपुर से विधायक पाली जिले की दो बार विधायक रह चुके मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य भी सचेतक बनाए गए थे. चार बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके मदन राठौड़ का टिकट इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में कट गया था. इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा सांसद बना दिया, अब प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दोहरी जिम्मेदारी दी है.