जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, घटना सोमवार शाम को लुणखां गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो दिन पहले भारी बारिश हुई थी जिसके बाद कच्चे मकान की दीवार बहुत कमजोर हो गई थी। मकान की दीवार गिरने से 46 वर्षीय शरीफ खान और उसके दो बेटे 10 वर्षीय निदान खान और 8 वर्षीय दोहिती शमशाद की दर्दनाक मौत हो गई।