
जयपुर, 0७ अप्रैल । राजस्थान में पुलिसकर्मियों की दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। कोटपुतली-बहरोड़ जिले के स्थानीय पुलिस थाने में 25 वर्षीय एक वंचित युवक को दो पुलिसकर्मियों ने पहले पट्टों से पीटा और जूते पहनकर उसके हाथों पर खड़े हो गए। पीडि़त युवक का नाम अंकित है।अंकित का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसे 22 घंटे तक प्रताडि़त किया। अंकित की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बहरोड़ निवासी अंकित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए कहा कि गुरुवार रात आठ बजे वह बिजली पावर हाउस के पास खड़ा था, इसी दौरान दो पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया और थाने ले जाकर पिटाई की। साथ ही अंकित के दोनों हाथ पर जूते पहनकर खड़े हो गए। शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने अंकित को सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जामानत पर रिहा किया गया। जमानत पर रिहा होने के बाद अंकित पहले तो अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिला, लेकिन वहां सुनवाई नहीं होने के बाद पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।



















