जयपुर, ३१ मई ।
राजस्थान के भिवाड़ी में गैस का सिलिंडर फटने से सात साल का बच्चा जिंदा जल गया। बच्चा अपने चाचा की चाय की दुकान पर बैठा था। हादसे के समय चाचा मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सुरेंद्र ने चाय बनाने की दुकान लगा रखी है। सुरेंद्र का सात साल का भतीजा रितिक दुकान पर आया था। सुरेंद्र पास ही फैक्ट्री में चाय देने के लिए गया था।
रितिक दुकान पर अकेला बैठा था। इस दौरान सिलिंडर में लीकेज होने लगा, बच्चे को इसका पता नहीं चला। अचानक तेज धमके के साथ सिलिंडर फट गया और आग लग गई।इस बीच दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन टूटकर गिर गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चा आग की लपटों में फंस गया। दुकान में रखा फ्रीज उसके ऊपर गिर गया, जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलने पर दमकल की गाडि़ंयां मौके पर पहुंची। आग बुझाई गई तो बच्चे का शव बाहर निकाला गया।