उज्जैन, 18 अक्टूबर ।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल रवि अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और इस अवसर पर यहां आयोजित भस्म आरती में भी शामिल हुए। ‘भस्म आरती’ (राख से अर्पण) यहां का एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है। यह ‘ब्रह्म मुहूर्त’ के दौरान सुबह लगभग 3.00 से 5.30 बजे के बीच किया जाता है। मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती देखने के बाद राज्यपाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और बाबा महाकाल (भगवान शिव) का जलाभिषेक भी किया।
महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने तमिलनाडु के राज्यपाल को बाबा महाकाल की तस्वीर और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया। विभिन्न प्रसिद्ध हस्तियाँ और राजनेता भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में आते रहते हैं। पिछले महीने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था। इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी यहां पूजा-अर्चना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।