
कोरिया बैकुंठपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार राज्य पुरस्कार गाइड जाँच परीक्षा शिविर का आयोजन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक संपन्न हुआ।जिसमें सम्मिलित होने हेतु अनिल जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया आदेशानुसार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में 24 जुलाई को बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन से गाइडर- निशा खान एवं विजय कुजूर के साथ 15 गाइड रवाना हुए 7 राज्य पुरस्कार जांच शिविर में सम्मिलित हुए गाइड इस प्रकार हैं – सेंट जेवियर्स उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, बैकुन्ठपुर से ममता टोप्पो, प्रीती सिंह मार्को, रिया भगत, प्रेरणा कुजूर, अल्फ़ा किण्डो, नैन्सी सिंह, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अकलासरई से संगीता, सुमन, प्रीती, ललिता, प्रीती सिंह, लोयोला उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भैसवार से मंजिला सिंह, मीना सिंह, जागृति पुरी, श्वेता पैंकरा। पांच दिवसीय इस शिविर में गाइड्स का प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक का लिखित, प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा लिया गया, जिसमें सभी गाइड्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस परीक्षा में उतीर्ण होने पर राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा एवं बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 अंक बोनस के रूप में प्रदान किया जायेगा।शिविर में कोरिया जिले से सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को गुलाब कमरों अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया, विनय कुमार लंगेह कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया, अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया, अनिल जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग, जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग, शैलेंद्र मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग, सुरेंद्र राजवाडे जिला सचिव, रवि पांडे जिला संघ कोषाध्यक्ष, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, रंजित सिंह विकासखंड सचिव बैकुंठपुर, श्याम कुमार आण्डिल विकासखंड सचिव सोनहत, विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं परीक्षा में सफल होने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।