कोरबा। कोरबा शहर से 18 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल शासकीय माध्यमिक शाला आमापाली, संकुल तिलकेजा में पदस्थ मुकुन्द केशव उपाध्याय जो 1998-99से शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देते आ रहे हैं,और शाला, एवम शाला में अध्ययन रत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शतत प्रयासरत हैं,इनके द्वारा शासन की शालाओं को सौंपी गई।
समस्त दायित्व का बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं, समस्त योजनाओं को अपने शाला में बड़ी हे खुश होकर सच्ची लगन के साथ करते हैं, साथ ही उन्होंने अनेको श्रेष्ठ कार्य किये है जिससे उनकी अलग पहचान बनती हैं, इन्ही व्यवहार, कार्य,के चलते इस वर्ष 5 सितम्बर 2023 को राजभवन में राज्यपाल पुरस्कार सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा. मुकुन्द उपाध्याय को यह सम्मान उनके कार्य,व्यवहार, बच्चो के प्रति अगाध प्रेम,व शालेय गतिविधियों में शाला साफ सफाई,सडक़ निर्माण, सास्कृतिक मंच निर्माण, वृक्षरोपण, शालेय साज सज्जा, पुट्टी, टाइल्स, बाउंड्रीवाल, मॉडल क्लास चलाने आदि अनेको शतत सक्रीयता के कारण मिलने जा रहा हैं,मुकुन्द उपाध्याय जी को पूर्व में भी शासन स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण,रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षणिक गोष्ठी में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करके का अवसर भी प्राप्त होक र सम्मानित हो चुके हैं,शिक्षा विभाग,के अधिकारियों द्वारा, कलेक्टर, मंत्री, विधायक, महापौर,अनेको सामाजिक संगठन,सास्कृतिक मंच,एस बी आई लाईफ आदि द्वारा सैकड़ो सम्मान पत्र मिल चुके है