
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषणा किये जाने से पूर्व जिले के पुलिस महकमे में कसावट लाने के उद्देश्य से कल शाम किये गए स्थानांतरण आदेश के तहत जिले के दो प्रमुख थानों में आज नए प्रभारी अपना चार्ज लेंगे। पुलिस कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी उदय किरण ने कटघोरा थाने के टीआई अश्वनी राठौर को उनके कुशल कार्य को देखते हुए दीपका थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया। जिसके परिपालन में आज श्री राठौर दीपका थाने का प्रभार ग्रहण कर लेंगे। इसी तरह विभागीय कारणों से दीपका थाने के टीआई तेज कुमार यादव जो पुलिस लाइन में इन दिनों अपना काम देख रहे थे उन्हें कटघोरा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किय गया है। वे भी आज कटघोरा थाना पहुंचकर अपना पदभार संभाल लेंगे। इन दोनों की पदस्थापना विभागीय कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान द्वारा की गई है।