कोरबा। कोतवाली पुलिस ने पिछली रात्रि प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से हजारों का गांजा बरामद किया है। दावा किया जा रहा है कि कोई अन्य व्यक्ति इसके पास गांजा की खेप पहुंचाया करता था। पुलिस ने 20बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है और आगे जांच कर रही है।
नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 3 राताखार के अंतर्गत अटल आवास क्षेत्र में कोतवाली पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि 46 वर्षीय महिला श्रीमती जानकी के बारे में कुछ सूचनाओं प्राप्त हुई थी , जिसमें कहां गया था कि वह अवैध श्रेणी के कामकाज से जुड़ी हुई है और इसके कारण आसपास का वातावरण खराब हो रहा है। पुलिस ने अपनी टीम के माध्यम से सूचनाओं की पुष्टि की। इसमें हम चीज सामने आई और इस आधार पर पिछली रात्रि को पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच दबिश दी। बताया गया कि इस दौरान महिला के घर से 3 किलो गांजा प्राप्त हुआ। इसकी कीमत का आकलन 20 हजार के आसपास किया गया है। शुरुआती पूछताछ में यह बात स्पष्ट होगी काफी समय से महिला के द्वारा इस काम को किया जा रहा था। उसके बताए मुताबिक अन्य व्यक्ति से उसका संपर्क था, जो लंबे समय से गांजा की सप्लाई यहां तक कर रहा था। महिला के द्वारा छोटे स्तर पर ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। प्रकरण को गंभीर श्रेणी का मानते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इससे पूर्व कोतवाली पुलिस की ओर से अवैध शराब बनाने और बेचे जाने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर इसका उपयोग करने को लेकर कार्रवाई की गई है और संबंधितों को जेल भेजा गया है।