वाड्रफनगर। विकासखंड के बरती उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामी सामने आई है। यहां सोमवार तड़के एक गर्भवती महिला के स्वजन उसे प्रसव के लिए लेकर आए लेकिन रात्रिकालीन ड्यूटी से कर्मचारी के नदारद रहने से महिला का प्रसव स्वास्थ्य केंद्र से लगे शेड में मितानिन द्वारा कराया गया। उक्त महिला के स्वजनों ने बताया कि रविवार शाम को वे अस्पताल में उसे दिखाने आए थे लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक ने यह करते हुए वापस घर भेज दिया कि अभीा प्रसव का समय नहीं हुआ है। स्वजन इसके बाद महिला को घर लेकर लौट आए। तड़के चार बजे अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे बरती उपस्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां ताला बंद होने के कारण परिजन परेशान हो गए। कई बार फोन लगाने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मेदार स्टाफ नहीं पहुंचा। इसके बाद मितानिन के सहयोग से अस्पताल परिसर में बने शेड में महिला का प्रसव कराया गया। सुबह आठ बजे अस्पताल प्रबंधन के लोग वहां पहुंचे, इसके बाद महिला को स्वास्थ्य केंद्र के भीतर शिफ्ट किया गया। अगर इस प्रकार की किसी ने लापरवाही की है तो शिकायत प्राप्त होने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।