कोरबा। कोल इंडिया के निर्देशक (विपणन)मुकेश चौधरी के दौरे के बाद रात में एसईसीएल के सीएमडी डा. प्रेमसागर मिश्रा ने कंपनी की मेगा खदान कुसमुंडा माइंस का निरीक्षण किया और खनन गतिविधियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमडी मिश्रा कल संध्या संचालन समिति की बैठक में शामिल होने के बाद देर रात कुसमुंडा अचानक पहुंचे और कुछ देर आराम करने के बाद रात में ही वें खदान के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। वहां खनन गतिविधियों का वृहत निरीक्षण किया गया। माईन व्यू पॉइंट से माइन प्लान के ज़रिए उत्पादन की जानकारी लेने के बाद वे स्वयं कोल फेस तक गए एवं उत्पादन गतिविधियों का करीब से जायज़ा लिया एवं इसमें अभिवृद्धि लाने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा एवं एरिया कोर टीम उनके साथ रही। इससे पहले कल कोल इंडिया निर्देशक विपणन मुकेश चौधरी ने कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा किया था। क्षेत्र में उत्पादन एवं प्रेशर गतिविधियों का जायजा लिया था। उन्होंने गेवरा क्षेत्र में एफएमसी के तहत बनाए जा रहे रेपिड लोड आउट सिस्टम का जायजा लिया था। और अधिकारियों से चर्चा कर निर्माण कार्यो की जानकारी हासिल की थी। दौरे के दौरान एसईसीएल के महाप्रबंधक (मुख्यालय)विपणन-विक्रय सीबी सिंह साथ थे।