कोरबा । अंचल के रानी गेट क्षेत्र में शक्ति और शौर्य के पर्व विजयदशमी पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुरानी बस्ती रानी गेट के कार्यक्रम में शामिल हो पूजा-अर्चना कर दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति रानी की मांग पर पंडाल व मंदिर के विकास कार्य के लिए चार लाख रुपए की घोषणा की। इस घोषणा का सभी ने ताली बजाकर और जयश्री राम के उद्घोष के साथ स्वागत किया।
45 वर्ष से दुर्गा पूजा और विजिया दशमी पर्व पुरानी बस्ती (रानीगेट) कोरबा में मनाया जा रहा है। यहां विजया दशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम आप सभी का कल्याण करें। उन्होंने कहा की रावण महापंडित और ज्ञानी था लेकिन वह अहंकारी और घमंडी भी था। उसके अहंकार और घमंड को खत्म करने के लिए भगवान श्रीराम को उसका वध करना पड़ा। उन्होंने कहा हम सबको भी अहंकार और घमंड करने से बचना चाहिए। अहंकारी व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार से सजा जरूर मिलती है।
स्वागत भाषण समिति के संरक्षक रमेश पोद्दार ने दिया और बताया की 45 वर्ष में पहली बार कोई कैबिनेट मंत्री यहां कार्यक्रम में पहुंचे है। हमारे निवेदन को कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने हर्षित होते हुए स्वीकार किया था और वे कार्यक्रम में पहुंचे। दुर्गा पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारी की नहीं बल्कि पूरी पुरानी बस्ती रानी गेट क्षेत्र के निवासी काफी खुश है। समिति के अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत सचिव जितेंद्र राजपूत सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव की शानदार तैयारी की थी। इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ मंचस्थ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय, वार्ड 5 की पार्षद धनश्री, एल्डरमेन सनत दास दीवान, पूर्व सभापति संतोष राठौर और पूर्व पार्षद मनीष शर्मा उपस्थित थे।