कोरबा। जिला राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 12124 के द्वारा संचालित रामजानकी मंदिर प्रांगण में समाज की ओर से शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में अगामी 23 अक्टूबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष ठा.अवधेश सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर नवमीं के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम सुबह पूर्ण किये जाने के बाद कन्या पूजन व भोजन कराया जाएगा, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि समाज के संरक्षक द्वय आरके सिंह, उमाशंकर सिंह तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रेष्ठ सिंह ठाकुर के निर्देशन में जिला पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, सहसचिव छन्नु सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, वरिष्ठ सदस्य यूकेसिंह, मंटू सिंह द्वारा भंडारा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सामाग्रियों व व्यवस्था की युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गए।