चांपा। जलकुंभी में फंसी गाय को बचाने दो सगी बहनों ने तालाब में उतरकर जलकुंभी को काटकर हटाया तब जाकर गाय बाहर निकली। लोग दोनों बहनों की सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार रामबांधा तालाब चांपा के किनारे बन रहे शिव पंचायत मंदिर निर्माण को देखने गयी दो सगी बहनो ने जलकुंभी में फंसी गाय को देखा कि तालाब के किनारे एक गाय जलकुम्भी के नार में फंसकर तालाब के गहरे पानी तक चली गई थी।
उस गाय की विसम परिस्थिति को देख कर दोनों बहनो के द्वारा साहस का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए दोनों ने तालाब के गहरे पानी में उतरकर चाकू से पानी के अंदर गाय के पैर एवं शरीर में फसे जलकुम्भी को काटकर बाहर निकाला जिसके बाद गाय ने राहत की साँस ली तब आस पास उपस्थित लोगो की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाला गया
दोनों बहन रेणुका देवांगन , जानकी देवांगन रानी रोड देवांगन पारा चांपा की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि गाय का पूरा शरीर जलकुम्भी में फंसा था केवल उसका सिर बाहर था तब बिना समय गंवाए हमने चाकू से जलकुंभी को काटा और तालाब के बाहर खड़े लोग भी अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहे थे।जलकुंभी के कट जाने के बाद उपस्थित लोगों ने मिलकर गाय को तालाब से बाहर निकाला।