महाराष्ट्र। रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में बुधवार देर रात भूस्खलन हुआ। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई है। इस भूस्खलन में आदिवासी लोगों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना स्थल पर करीब 30 से अधिक परिवार फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है। राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सहायता करने की अपील की है।
रायगढ़ के जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने बताया कि घटना आधी रात को हुई और एक उप-विभागीय अधिकारी और खोपोली के तहसीलदार की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।