रायपुर 15 दिसम्बर। रायपुर पहुंचे पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह सोल्जरथॉन मैराथन में शामिल हुए। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा, सोल्जरथॉन का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करना है, ताकि नई पीढ़ी फिट रह सके…कारगिल विजय दिवस हर साल कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है…जब हम सब एकजुट होंगे, तो नक्सलवाद अपने आप खत्म हो जाएगा। भारतीय सेना ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोल्जरथॉन का आयोजन किया। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने सोल्जरथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।