रायबरेली, 2९ अक्टूबर ।
सलोन-जायस मार्ग पर छतोह के बबुरी नाला के निकट रविवार की सुबह पिकअप से टकराकर बोलरो 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बोलेरो पर बैठे एलआईसी एजेंट और उनके परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पिकअप चालक मौके से भाग निकला। ऊंचाहार के उमरन निवासी संजीव शुक्ला एलआईसी एजेंट थे। रविवार की सुबह लगभग छह बजे वह फैजाबाद के लिए निकले। वहां एलआईसी के ही एक कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। उनके साथ बोलेरो में परिवार के ही विकास शुक्ला, शिव कुमार शुक्ला, संदीप तिवारी, सनी तिवारी और मटका सलोन के सुधीर तिवारी बैठे थे।
सुबह लगभग साढ़े छह बजे बबुरी के निकट सामने से आ रही पिकअप ने बोलेरो में टक्कर मार दी। चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाए। बोलेरो 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को नसीराबाद सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने संजीव और विकास को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को गंभीर दशा में रेफर कर दिया गया। पिकअप चालक मौके से भाग निकला।