कोरबा। अनुचित गतिविधियों पर उन्मूलन करने के लिए काम किया जा रहा है। कटघोरा पुलिस ने एक सूचना पर रावणभाठा के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है।
इस मामले में पकड़े गये आरोपियों के नाम मुशिर खान 23 वर्ष और रवि सारथी 28 वर्ष बताये गये है। ये दोनों छुरीकला रावणभाठा के निवासी है जो अवैध काम में लिप्त पाये गये। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि मोटर सायकल क्रमांक सीजी-12 बीपी 7326 के जरीये शराब ले जायी जा रही थी। इसकी कीमत 3 हजार रूपये बतायी गयी। आरोपियों को अबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस किसी भी इलाके में इस प्रकार की गतिविधियों की खबर पहुंचेगी उसमें तुरंत एक्शन होगा।