रावण को उठाने के दौरान स्काई लिफ्ट गिरने से पिता-पुत्र घायल

चांपा। गत 12 अक्टूबर शनिवार को भालेराव मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान स्काई लिफ्ट गिर गई। घटना में राम बने कलाकार के अलावा पिता और पुत्री घायल हो गए।
रावण दहन कार्यक्रम में राम-रावण का संवाद चालीस फीट ऊपर रखा गया था। दोनों का संवाद कराने के लिए नगर पालिका की दो स्काई लिफ्ट मशीन का उपयोग हो रहा था। इसमें एक मशीन में का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया। इससे कलाकारों को नीचे उतारते समय 10 से 15 फीट की ऊंचाई पर हाइड्रोलिक सिस्टम खराब होने गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और मशीन नीचे गिरने लगी। इसकी चपेट में बलौदा हरदी से रावण देखने आए दर्शक अवधेश सिंह दोनों पैर आ गया। इससे दोनों पैर टूट गए। वहीं उनकी बेटी सुभाषिनी सिंह भी घायल हुई है। घायल को तत्काल कार्यक्रम स्थल से एंबुलेंस में बैठाकर एनकेएच हॉस्पिटल इलाज के लाया गया। वहां प्रारंभिक इलाज कराने के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। स्काइलिफ्ट में राम का पात्र बने कलाकार की कमर के ऊपर खिंचाव आया है।
बिलासपुर किया गया रेफर स्काई लिफ्ट के गिरने से कुछ लोगों को चोट लगी है। एक के दोनों पैर टूट गए हैं तो दूसरे के कमर में खिंचाव आया है। जिनका पैर टूटा है, उसे एनकेएच में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। इलाज का खर्च आयोजन समिति उठा रही है। -पुलकित साहू, तहसीलदार, चांपा

RO No. 13467/10