नईदिल्ली, १७ दिसम्बर ।
मौजूदा वक्त में लगभग हर दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को ठगने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करना साइबर स्कैमर्स के लिए एक आम तरीका बन गया है। मशहूर हस्तियों और बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के नाम पर घोटाला किया जा रहा है। साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने की कोशिश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम का फर्जी अकाउंट बना डाला। हाल ही में, झारखंड के हजारीबाग निवासी फेसबुक यूजर मंटू सोनी को एक ऐसे अकाउंट से फ्रैंड रिक्वेस्ट का नोटिफिकेशन आया। इस प्रोफाइल का यूजरनेम, प्रोफाइल फोटो और डीटेल्स राष्ट्रपति की थी। राष्ट्रपति के नाम पर बने अकाउंट से मंटू को मैसेज आया, जय हिंद, आप कैसे हैं।
इसके बाद, प्रोफाइल के पीछे मौजूद स्कैमर ने कहा, मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं, मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर दे दीजिए। मंटू ने अपना नंबर दिया। कुछ घंटों बाद, फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सएप कोड भेज दिया है, जो आपके व्हाट्सएप पर चला गया है। कृपया हमें जल्दी से कोड भेजें, यह 6 अंकों का कोड है।