नई दिल्ली:राफेल फाइटर जेट को सबसे सुरक्षित विमानों में गिना जाता है। राफेल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की गिनी चुनी खबरें ही सामने आती हैं। राफेल विमान आखिरी बार 2007 और 2009 में दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। इसके बाद से राफेल की दुर्घटना की कोई खबर सामने नहीं आई।
लेकिन बुधवार को रात 10.30 बजे दो राफेल फाइटर जेट आमने सामने टकरा गए।इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है। विमान की टक्कर से क्षेत्र में भयानक विस्फोट देखने को मिला.आसमान से विमान के मलबे की बारिश होने लगी। विमान से एक पायलट ने छलांग लगा दी जबकि दो पायलट लापता थे जिनका शव 10 घंटे की तलासी के बाद मिला फ्रांस में हुई इस घटना में दो राफेल फाइटर जेट पायलट की मौत हो गई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनिएल मैक्रों ने दोनों शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की है।
जानकारी के अनुसार दोनो राफेल फाइटर विमान फ्रांसीसी वायु सेना के ट्रेनिग सेंटर सेंट डीजियर आए थे।
राफेल विमान फ्रांस के उत्तर पूर्वी शहर कोलंबे लेस बेल्स पर उड़ान भर रहे थे। रात को 10:30 बजे दोनों राफेल विमान एक-दूसरे से टकरा गए।