हांगझोउ, २४ सितम्बर । चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। चीन के राष्ट्रपति ने सीमा पर बुनियादी ढांचा संपर्क और पारगमन परिवहन सहयोग सुविधा प्रदान कर नेपाल को बदलने में सहायता करने का भरोसा दिया।चिनफिंग ने प्रचंड के साथ हांगझोउ एशियाई खेलों से इतर मुलाकात की। पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुआई वाली चीन समर्थक नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत माक्र्सवादी-लेनिनवादी) से दूरी बनाने वाले प्रचंड भारत और अमेरिका की यात्रा के बाद चीन पहुंचे हैं।2019 में नेपाल की हाई प्रोफाइल यात्रा करने वाले चिनफिंग ने प्रचंड के साथ बैठक में कहा कि तिब्बत के माध्यम से सीमा साझा करने वाले दोनों देशों ने ट्रांस-हिमालयन मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क और बेल्ट एंड रोड परियोजना के साथ प्रगति की है। नेपाल यात्रा के दौरान चिनफिंग ने कई हाई प्रोफाइल परियोजनाओं की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग को एक दूरदर्शी वैश्विक नेता करार देते हुए कहा कि नेपाल से उनका अच्छा सबंध है। नेपाल और चीन को एक दूसरे का मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को समझ सकते हैं और भरोसा एवं समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने प्रचंड ने एक-चीन नीति के प्रति नेपाल की दृढ़ता को दोहराया।