कोरिया बैकुंठपुर। गत 9 जनवरी को ,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के संरक्षण एवं निर्देशन में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में द्धिस्तरीय आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 वीं तक एवं द्वितीय स्तर पर कक्षा 9 से 12वीं तक के बैकुंठपुर एवं सोनहत विकासखंड स्तर के चयनित छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई बच्चों के वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए प्रतियोगिता , पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने इस प्रतियोगिता का आरंभ जुलाई 2015 कराया था। प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें विभिन्न विद्यालयों से छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम स्थान पर कुमारी खुशबू कुर्रे, कुमारी स्नेहा, कुमारी अनुजा शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कुमारी अंशु राजवाड़े , कुमारी साक्षी , कुमारी सीमा, संकुल प्राचार्य सोनहत-ए ,विकासखंड-सोनहत के छात्र/छात्राए रहे। एवं तृतीय स्थान पर कुमारी प्रशंसा कुजूर, ऋषभ सिंह, दीपक ,संकुल प्राचार्य विद्यालय सेजेस बुढार से रहे एवं हाई/हायर सेकंडरी विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे माहिन अंसारी, आलिया, ममता राजवाड़े, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर की छात्राएं रही एवं द्वितीय स्थान पर कुमारी रितु राजवाड़े , कुमारी साक्षी जायसवाल , कुमारी सीमा यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ विकासखंड-सोनहत से रहे। एवं तृतीय स्थान पर कुमारी महकसा , संदीप एवं कुमारी गौरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनसुख के छात्र/छात्राएं रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में अशोक कुमार पैकरा प्राचार्य, सुनील मिश्रा प्राचार्य , श्रीमती श्व़ेता यादव व्याख्याता , श्रीमती रितु-टी-वर्मा व्याख्याता, एवं सुरेंद्र राजवाड़े शिक्षक , राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के बैकुंठपुर ब्लॉक के प्रभारी संजय यादव एवं जिला नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि के द्वारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एम.आई. एस. प्रशासक विनय मोहन भट्ट एवं प्रकाश तिवारी सहायक संचालक, मेजबान विद्यालय से अमृतलाल गुप्ता प्राचार्य , राम लखन गौतम व्याख्याता की उपस्थिति रही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी गण एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के कर कमलों द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।