
कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दायित्वों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए नियुक्तियां की हैं। अभय तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन रहते हुए 2018 के चुनाव में अपनी जि़म्मेदारियों से भाजपा के किले को भेदने में कामयाब रहे। साथ ही मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रभारी रहते हुए कमलनाथ की सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा की थी।
























