कटिहार, ३१ जनवरी ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस जिले में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन के लिए संजीवनी तलाशने का काम करेगी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद जदयू के एनडीए के साथ जाने के बाद कांग्रेस को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अपने वोट बैंक को समेटकर रखने में भी मशक्कत करनी होगी। वर्तमान में मनिहारी व कदवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं। महागठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद कटिहार संसदीय सीट पर कांग्रेस द्वारा अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बहाने चुनाव पूर्व सीमांचल में कांग्रेस अपना शक्ति परीक्षण भी करेगी। सीमांचल में किशनगंज, अररिया व कटिहार में मुस्लिम वोट बैंक का एकतरफा रुझान लोकसभा चुनाव परिणाम को प्रभावित करता है। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दुलालचंद्र गोस्वामी चुनाव जीतने में सफल रहे थे। राजनीतिक जानकारों के अनुसार मोदी फैक्टर के कारण ही एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई थी। कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सांसद तारिक अनवर को उन्होंने शिकस्त दी थी।