
दिल्ली/मणिपुर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ् आज तड़के मणिपुर हुए. इस बीच वह असम के बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि वह असम के कछार जिले के सिलचर स्थित कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर सुबह पहुंचेंगे. यहां वह बाढ़ पीड़ितों के कैंप का दौरा करेंगे. कांग्रेस नेता इसके बाद हिंसाग्रस्त मणिपुर भी जाएंगे. इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, “हवाई अड्डे से वह लखीपुर में फ्लड रिलीफ कैंप जाएंगे और वहां शरण लिए लोगों से बातचीत करेंगे.” असम के 28 जिलों में 22.7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें से सैकड़ों राहत कैंप में रहने को मजबूर हैं. राज्य में इस साल आई बाढ़, लैंडस्लाइड और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है. राहुल गांधी जिस कैंप का दौरा करेंगे, वो उस रास्ते पर ही है जिससे वह मणिपुर के जिरीबाम जिले जाएंगे.