
नईदिल्ली, २९ अक्टूबर ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सेना के नियमित जवानों और अग्निवीरों के लिए सुविधाओं में अंतर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि जवानों के बलिदान में भेदभाव करना उनका अपमान है। उन्होंने नियमित सैनिकों और अग्निवीरों के बलिदान की स्थिति में उनके स्वजन को मिलने वाली सहायता की तुलना करते हुए एक्स पर एक चार्ट साझा किया। राहुल ने आरोप लगाया कि जवानों के बलिदान में भेदभाव उनका अपमान है। हर बलिदानी के खून का मोल एक समान होना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पिछले दिनों एक अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण के बलिदान होने के बाद भी आरोप लगाया था कि अग्निवीर भारत के वीरों के अपमान की योजना है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित मालवीय ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना बताया था। मालवीय ने कहा था कि लक्ष्मण के स्वजन को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि (30 प्रतिशत), सरकार द्वारा समान योगदान के साथ और उस पर ब्याज की राशि भी मिलेगी।
————-