सक्ती । भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। लाखों रूपए की लागत से तालाबों में रिटर्निंग वाल सहित नालों में चेक डैम का निर्माण जलग्रहण समिति बना कर जिले के कुछ ग्राम पंचायतों में यह कार्य कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सक्ती क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पतेरापाली कला में चेक डैम सहित तालाब में रिटर्निंग वाल का लगभग 32 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। पूर्व कलेक्टर द्वारा पतेरापाली कला के तालाब में हुए रिटर्निंग वाल में हुई अनियमितता के संबंध में जनपद सीईओ को जाँच के लिए आदेशित किया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर चेक डैम निर्माण में भी भर्राशाही की गई।
सहायक संचालक भूमि संरक्षण विभाग आर एन गांगे द्वारा इस संबंध में गोल-गोल जवाब दिया जाता है। विभाग के सहायक संचालक को जांजगीर कृषि विभाग के उपसंचालक का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद से ही उनका सक्ती आना लगभग बंद हो गया है। इस संबंध में सर्वेयर नंदलाल साहू ने अधिकारी से बात कर जानकारी देने की बात कही। 16 लाख की लागत वाले चेकडैम में लगभग 5 लाख रूपए खर्च कर ही कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
साथ ही निर्माण कार्य संबंधित एमबी रिकॉर्ड करने की भी जिम्मेदारी उन्हीं की है। चेकडैम के पियर निर्माण में इंट पत्थर भर दिया गया है जबकि इसको पूरी तरह से कांक्रीट करना था।